पटना न्यूज डेस्क: पटना के मुसल्लहपुर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति इलाके में लंबे समय से जाम की समस्या बनी हुई है। इसे दूर करने के लिए बहादुरपुर थाना के पास एक गोलंबर (चौराहा) बनाने का प्रस्ताव पिछले साल से लटका हुआ है। 19 जून 2023 को पुराने पुलिस टीओपी को तोड़कर चौराहा बनाने की योजना शुरू हुई थी, लेकिन आज तक कोई ठोस काम शुरू नहीं हो पाया। आलू मंडी, केला मंडी, फल मंडी और मछली मंडी जैसे इलाकों में रोजाना जाम से दुकानदार और खरीदार दोनों परेशान रहते हैं।
पटना फ्रूट एंड वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद का कहना है कि मंडी के कारोबारियों ने कई बार निर्माण एजेंसी और संबंधित विभाग से चौराहा निर्माण की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। टीओपी के टूटे हिस्से में अब ठेले और दुकानदारों ने अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है। आम का सीजन शुरू होने से खरीदारों की संख्या भी बढ़ गई है, जिससे सड़क की चौड़ाई और भी कम हो गई है और सुबह से दोपहर तक भारी जाम लग रहा है।
कारोबारियों की मानें तो गोलंबर के लिए थाना परिसर की पूर्वी दीवार को हटाना जरूरी है, जिसे पहले ही एक उच्च स्तरीय बैठक में मंज़ूरी दी जा चुकी है। दीवार को हटाने के बाद गोलंबर के निर्माण में कोई बड़ी रुकावट नहीं रह जाएगी। अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो जाम की समस्या और भी गंभीर हो सकती है, जिससे व्यापार और लोगों की आवाजाही दोनों पर असर पड़ेगा। अब जरूरत है कि प्रशासन गंभीरता दिखाए और इस काम को जल्द से जल्द शुरू करे।